जम्मू-कश्मीर में मौसम का बदला मिजाज आफत लेकर आया है। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी से जनजीवन पटरी से उतर गया है। चौथे दिन भी घाटी देश दुनिया से कटी हुई है। श्रीनगर जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानें रद्द की गई हैं। रनवे पर बर्फ जमने से फिसलन हो गई है। कुलगाम के मरीसल नाला कुंड में हिमस्खलन की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने यहां से 22 परिवारों को निकालकर सरकारी स्कूल में रहने का इंतजाम करा दिया है ताकि उन्हें कोई पेरशानी न हो।

वहीं कश्मीर के उड़ी में भारी बर्फबारी से तीन मकान ढह गए हैं। हालांकि इस घटना में किसी जनहानि की बात सामने नहीं आई है। घाटी के आधे इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण बिजली गुल है। रामबन-बनिहाल के बीच कई हिस्सों में लगातार हो रहे भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। प्रदेश के अन्य कई जिलों में दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। जिला राजोरी और पुंछ को जोड़ने वाला मुगल रोड (कश्मीर) पहले से ही बंद है। पुंछ में बारिश के बीच एक कार पर पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *