BHARAT VRITANT

पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के बाद झारखंड की राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू भी सक्रिय हो गई हैं। वहीं भाजपा ने भी झारखंड की हेमंत सरकार को घेरने की अपनी गति तेज कर दी है। कोलकाता में तो भाजपा के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद तो राज्‍यपाल ने पिछले माह विधिवत प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से कह दिया कि ‘आप अगर संवैधानिक राह से भटकती हैं तो मेरे दायित्‍व की शुरुआत होती है’। दो दिन पहले भी अमित शाह से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से बंगाल खतरे में है। यहां अलकायदा फैल रहा है, अवैध बम बनाने के काम चल रहे हैं।

बंगाल में कम समय में विधानसभा का चुनाव है मगर झारखंड में चुनाव हुए एक साल गुजर चुके हैं। दुष्‍कर्म और अपराध को लेकर भाजपा ने आंदोलन तेज किया तो सोमवार झारखंड की राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाकर राज्‍य में अपराध व दुष्‍कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की वहीं झारखंड हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति डॉ रवि रंजन से दूरभाष पर बात की और अपराध व दुष्‍कर्म की घटना के त्‍वरित निबटारे के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के गठन के लिए कहा। राजभवन ने दोनों के संबंध में प्रेस रिलीज भी जारी किया। इसके पहले भी दुमका में दुष्‍कर्म की बहुत चर्चित घटना के बाद राज्‍यपाल ने पुलिस महानिदेशक को तलब कर कार्रवाई के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *