BHARAT VRITANT

Bengaluru News बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के एसीपी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि कोगिलु जंक्शन से आईएएफ की ओर जाने वाली सड़क जलभराव के कारण बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वहां राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

बारिश के बाद बंगलूरू की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

नावें चल रही हैं शहर की सड़कों पर

हाल ही में हुई तेज बारिश के बाद बंगलूरू की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई सड़कें बंद हैं, जिससे प्रशासन को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावें चलानी पड़ी हैं। लोग खराब आधारभूत ढांचे को लेकर प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

भयानक हादसा: एक महिला की मौत

भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक दुखद घटना में, 56 वर्षीय महिला की खुले मेनहॉल में गिरने से मौत हो गई। वह अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी, जब एक वाहन ने टक्कर मारी और वह मेनहॉल में गिर गई।

उड़ान सेवाओं में देरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगलूरू ग्रामीण क्षेत्र में 176 एमएम और शहरी क्षेत्र में 157 एमएम बारिश हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते शहर में उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुईं; 20 से अधिक उड़ानें देर से चल रही थीं। एयर इंडिया और इंडिगो की कुछ उड़ानों को चेन्नई की ओर डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही, शहर के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।