Bharat Vritant

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियों मिलने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो चोरी नहीं हुई थी, बल्कि वह गाड़ी सचिन वाजे की ठाणे स्थित सोसायटी के पार्किंग में रखी गई थी। ये खुलासा एक चिट्ठी से हुई है, जो सोसाइटी को लिखी गई थी।

अब यह चिट्ठी एनआईए के हाथ लगी है। ये चिट्ठी मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस युनिट के API रियाज काजी ने लिखी थी। 27 फरवीर को लिखी गई इस चिट्ठी में सोसाइटी के सेक्रेटरी से सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर मांगा गया था, जबकि इससे 2 दिन पहले ही अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियों मिली थी।

मनसुख हीरेन ने जो स्कॉर्पियों ऐरोली मुलुंड हाईवे पर छोड़ी थी, उसे एक शख्स ने दूसरी चाभी से स्टार्ट कर सचिन वाजे की सोसायटी रखा था, जो घटना वाले दिन तक उसी सोसाइटी के पार्किंग में रही। लिहाजा, इस दौरान की सीसीटीवी फुटेज को जांच के नाम पर लेकर सचिन वाजे और उसकी टीम ने डिलीट करा दिए हैं। माना जा रहा है कि इस चिट्ठी के बाद सचिन वाजे की मुश्किलें और बढ़ सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।