शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नवरात्र मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं और माता मनसा देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए उसको लेकर पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं

नवरात्र मेले में सैकड़ो की संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार से कोई समस्या ना आए और सुरक्षित वातावरण में श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन कर सकेंगे. पिछले दिनों भारी बरसात के चलते माता मनसा देवी के वीआईपी गेट की तरफ जाने वाली सड़क दोनों तरफ से बह गई थी और उसे भी मेले से ठीक पहले श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

  • इसके अलावा इस रास्ते के साथ-साथ सकेतड़ी गांव की तरफ से आने वाले मार्ग का विकल्प भी श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है. पिछले दिनों पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कई बैठके कर मेले की तैयारी पर चर्चा भी की गई थी और अब कुछ दिन बाद 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे जिसको लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

नवरात्र मेले में आने वाले लोगों के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और पंचकूला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.

  • इसके अलावा और जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र मेले के दौरान भंडारे की तैयारी को लेकर भी मुकम्मल हो चुके हैं.