बिहार की राजधानी पटना स्थित सीएम आवास में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था और मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. शराब पीने और पिलाने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखें. देशी और विदेशी शराब के धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी करें.
सीएम नीतीश ने कहा कि बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं. कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, अमीर हो, प्रभावशाली हो, किसी को भी छोड़ना नहीं है. पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग सेल की बैठक नियमित हो. शराबबंदी के पहले जो लोग शराब के काम में लिप्त थे, उन गरीब गुरबा लोगों के रोजगार के लिए योजना चलायी जा रही है. इसका लाभ उन्हें मिले इसका ध्यान रखें.
बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि पर्व त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें. दुनिया के कई देशों और देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां तक संभव हो लोग घरों में रहें. सीमित संख्या में ही किसी भी सार्वजनिक आयोजनों भाग लें. उन्होंने कहा कि होलिका दहन और शब-ए-बरात एक ही दिन है. इसको लेकर विशेष निगरानी रखें. जनता के बीच जागृति का भाव पैदा करना है. सबको सचेत रहना है. आपस में विवाद पैदा करने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखनी है.