BHARAT VRITANT

दिल्ली में परिवहन विभाग ने हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को लेकर गुरुवार से विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों तक यानी शनिवार तक यह विशेष अभियान चलाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के इस स्पेशल ड्राइव में बिना एचएसआरपी के गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। राजधानी में चल रही जिन गाड़ी में एचएसआरपी नहीं होगा उनका चालान काटा जाएगा। हालांकि विभाग ने फिलहाल सिर्फ चार पहिया गाड़ियों के ही चालान काटने का फैसला किया है।

सोमवार को इस अभियान के असर को लेकर समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद फैसला होगा। फिलहाल तीन दिनों तक यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी भी एचएसआरपी को लेकर चालान किए जा रहे थे लेकिन बहुत ही कम चालान हो रहे थे। कुछ टीमों को ही लगाया गया था लेकिन गुरुवार से एक शिफ्ट में करीब 20 टीमें होंगी। परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग की करीब 50 टीमों को इस अभियान में शामिल किया गया है। एक शिफ्ट में करीब 20 टीमें होंगी। अलग-अलग शिफ्टों में टीमें सड़कों पर तैनात होंगी।

एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर के लिए बुकिंग की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। साथ ही अब होम डिलिवरी योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि अब नंबर प्लेट के लिए वेटिंग कम हो गई है। नवंबर-दिसंबर में जहां दो से तीन महीने के बाद की अपॉइन्टमेंट मिल रही थी, वहीं अब कंपनी का कहना है कि होम डिलिवरी के ज्यादा ऑर्डर आ रहे हैं और लोगों को जल्दी अपॉइन्टमेंट मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *