देश में कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू को लेकर कोहराम मचा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं पाया गया है और 104 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जालंधर लैब में भेजा गया है। सोमवार तक लैब से रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के हर जिले में डीएम की निगरानी में सर्विलांस टीम बना दी गई है, जो पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। पशुओं के डॉक्टर लगातार सर्वे कर रहे हैं। संजय लेक भलस्वा लेक पोल्ट्री मार्केट हौज खास आदि में टीम का फोकस है। इसके अलावा 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन भी जारी कर दी है, जिसका नंबर 23890318 है।
उन्होंने कहा कि कौओं के मरने की खबर आ रही है। इस पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम काम कर रही है। दिल्ली में अब कोई भी जिंदा पक्षी इंपोर्ट नहीं किए जाएंगे। दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी अगले 10 दिन के लिए बंद की गई। बता दें, दिल्ली सरकार ने गत 28 अक्टूबर 2020 को ही राज्य के सभी डॉक्टर्स और संबंधित लोगों को अलर्ट जारी करके बर्ड फ्लू की निगरानी का निर्देश जारी कर दिया था। इसके बाद चार जनवरी 2021 को भी सभी डॉक्टर्स को लगातार नमूना संग्रह करने तथा कड़ी निगरानी का दिशानिर्देश जारी किया गया।