BHARAT VRITANT

बर्ड फ्लू के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में चिकन बिक्री पर लगा प्रतिबंध भी हट गय है। वहीं बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली के पशुपालन विभाग ने गुरुवार को बताया कि गाजीपुर में एशिया के सबसे बड़े मुर्गी बाजार से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू नहीं होने की पुष्टि हुई है। साथ ही कहा कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा नहीं पाया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हस्तसल से लिए गए 4 सैंपल पॉजिटिव हैं और उन्हें भोपाल भेजा गया है। इस परामर्श में लोगों से नहीं घबराने और आधा पका चिकन, आधा उबला या आधा तला हुआ अंडा नहीं खाने समेत दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *