BHARAT VRITANT

दिल्‍ली की सड़कों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा की हर ओर आलोचना हो रही है. किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुए उपद्रव में दिल्‍ली पुलिस को भी निशाना बनाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसमें लाल किले पर फहरे राष्ट्रीय ध्वज के बगल में खाली पड़े पोल में कुछ युवकों ने पीले रंग के एक तिकोने ध्वज को फहरा दिया. जोकि चर्चा में आ गया. जिसके बाद अब बीजेपी के कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली में तिरंगा फहराने का ऐलान कर दिया है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘तिरंगे का अपमान अब स्वीकार नहीं पुलिस वालों पर हमला अब बर्दाश्त नहीं “तिरंगा हमारा सम्मान, पुलिस हमारा अभिमान”. तिरंगा मार्च- 30 जनवरी, शनिवार, शाम 5 बजे. सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस. आप सभी जरूर आइये, हाथों में तिरंगा लेकर.’

वहीं लालकिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कृत्य का यह कह कर बचाव किया कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था. ‘निशान साहिब’ सिख धर्म का प्रतीक है और इस झंडे को सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगाया जाता है. कोई योजनाबद्ध कदम नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *