Bharat Vritant

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल की बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर और प्रहलाद पटेल मौजूद हैं. यह बैठक एक साल हो रही है. पिछली बैठक 17 मार्च को हुई थी. इस बीच कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष पर बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा आगामी चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन कैंप लगवाएं, साथ ही स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की तैयारी शुरू कर दें. गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन, उत्तराखंड और हरियाणा में सियासी संकट, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समेत कई ऐसे मसले हैं, जो राजनीतिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के सामने हैं, ऐसे में इनपर बैठक में मंथन हो सकता है.

पीएम ने सांसदों का बताया है कि 12 मार्च से गुजरात से ये कार्यक्रम शुरू हो रहा है. सभी सांसद भागीदार बनें. बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने बताया कि जनता से राज्यों में जो जीत हासिल की है और जो विश्वास हासिल हुआ है उसके लिए पीएम का अभिनंदन किया गया है. तालियों की गड़गड़ाहट से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.