आज दिनांक 9 जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी की 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिही मंडल फरीदाबाद में प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी श्री प्रकाश वीर नागर जी व मंडल अध्यक्ष श्री नीरज मित्तल जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पहले दिन के सत्र का उदघाटन श्री मूलचन्द मित्तल (जिला महामंत्री भाजपा फरीदाबाद) ने किया। मूलचंद मित्तल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की स्थापना और भाजपा की विचारधारा के बारे मे बताया और कहा कि भाजपा की नीतियां जन जन तक पहुंचानी चहिये।
गुरुग्राम से श्री संदीप देशवाल जी भी मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में बताया कि हम सब कैसे सोशल मीडिया का उपलोग कर के अपनी बात सभी तक पहुंचा सकते है। इस के बाद श्री प्रवीण चौधरी जी ने भाजपा और हमारा दायित्व के बारे में बताया कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता है और हमारा दायित्व है कि हम आम जनता से मिले और उन्हें जागरूक भी करे।
फरीदाबाद जिले की महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती राजबाला साधाना जी ने हमारी कार्यपद्धति भाजपा संगठन में हमारी भूमिका के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।
इस प्रशिक्षण शिविर में मंच की अध्यक्षता श्री प्रकाश भाटी जी , श्री मनमोहन गुप्ता जी, श्री बी.एन पांडेय जी और श्री ऐन के गर्ग जी ने की। मंच संचालन श्री प्रकाश वीर नागर जी व श्री वज़ीर डागर जी ने किया। श्री मूलचंद मित्तल जी का स्वागत श्री नीरज मित्तल जी व राज मदान जी द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सिही मण्डल के सभी पदाधिकारी, महिला मोर्चा व सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे, श्री सुनील आनन्द जी, महेश कुमार जी, श्री मुकेश अग्रवाल जी, डॉक्टर अश्वनी जी श्री वासदेव अरोड़ा जी, डॉक्टर श्री राम रतन जी, श्री आर एस मवई जी, श्री के एल शर्मा जी, श्री अजित नम्बर दार जी, श्री यशपाल भल्ला जी, श्री गोल्डी बरेजा जी, पार्षद श्री कुलबीर तेवतिया जी, महिला मोर्चा से अर्चना चित्रा जी, भावना अग्रवाल जी, मंजू जी, पिंकी जी और सभी महिला व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम का विधिवत श्री श्याम परशाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर सभी कार्यकर्ताओं के लिए अमृत के समान है जहां उन्हें उन की उपयो के बारे में और भाजपा के बारे में विस्तार से बताया जाता है। हर सत्र में वर्ग गीत का गुणगान ,श्रीमती अर्चना चित्रा जी श्रीमती भावना अग्रवाल जी और श्रीमती मंजू सिंह जी ने किया।