भाजपा सिही मंडल फरीदाबाद के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के प्रभारी श्री प्रकाश वीर नागर जी व मंडल अध्यक्ष श्री नीरज मित्तल जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दूसरे दिन के पहले सत्र की वक्ता श्रीमती गीता सिंह जी ने व्यक्त्वि विकास के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को बताया और कैसे हम खुद का विकास कर सकते और पार्टी में हमारी क्या भूमिका हो सकती है। इसके बाद सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री देव प्रशाद भारद्वाज जी ने बताया की कैसे हम अपने विचारों से परिवार और देश का सम्मान बढ़ा सकते है और देशहित सर्वोपरि होना चाहिए। श्रीमती पुनीत झा जी ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा व हमारी विचार धारा पर सभी को जानकारी दी।
सत्र के अंतिम में हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़ जी ने पिछले 6 सालों में अन्त्योदयी प्रयत्न एंव आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में भी सभी कार्यकर्ताओं को बताया और केन्द्र सरकार की और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को भी विस्तार से समझया।
इस प्रशिक्षण शिविर में मंच की अध्यक्षता श्री प्रकाश भाटी जी ,श्री राम रतन गुप्ता, श्री वासदेव अरोड़ा जी, श्री एस के दीक्षित, और श्री वज़ीर सिंह डागर जी ने की। मंच संचालन श्री प्रकाश वीर नागर जी ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में सिही मण्डल के सभी पदाधिकारी, महिला मोर्चा व सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे, श्री धनेश अदलखा जी (चेयरमैन हरियाणा सरकार), श्री वजीर सिंह डागर, राज मदान, श्री सुनील आनन्द जी, महेश कुमार जी, श्री मुकेश अग्रवाल जी, श्री आर एस मवई जी, श्री के एल शर्मा जी, श्री अजित नम्बर दार जी, श्री यशपाल भल्ला जी, श्री गोल्डी बरेजा जी, सुंदर लाल जी, श्यामबीर जी, दिनेश बाँसवाल, लक्ष्मी चंद गरीब, रजत निर्वाण, विजय कुमार, पवन चनाना, वेद खत्री, एस के दीक्षित, रवि कुमार, भोला, वीरपाल जी। महिला मोर्चा से अर्चना चित्रा जी, रेखा राजपूत जी, भावना अग्रवाल जी, मंजू जी, प्रियंका शर्मा जी, बिंदु जी, सुनीता, गुड्डी, राधिका, नीलम तेवतिया, विमला, वर्षा, राजबाई, नीरा, मुनी,और सभी महिला व कार्यकर्ता उपस्थित थे।