Bharat Vritant

कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी के पास से कोकीन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पामेला गोस्वामी अपनी कार में 100 ग्राम कोकीन लेकर जा रही थी. पुलिस ने उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है. दोनों लोग एक ही कार में सवार थे. दोनों की गिरफ्तारी न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से हुई है. पुलिस ने कहा कि पामेला गोस्वामी के बैग और कार के अन्य हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर थाना पुलिस ने पामेला को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी कार खड़ी करने जा रही थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गोस्वामी कुछ समय से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थीं. आज, हमें सूचना मिली कि वह अपने सहयोगी प्रबीर के साथ खरीददार को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने आ रही हैं. आठ वाहनों में सवार पुलिस दलों ने गोस्वामी की कार को घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया.’

बीजेपी ने कहा है कि मादक पदार्थ बरामद करने के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. हालांकि, यदि गोस्वामी गलत हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, पूर्व में हमने देखा है कि राज्य पुलिस ने शस्त्र मामलों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम शामिल कर दिया. इस मामले के बारे में मुझे बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है इसलिए मैं अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हूं. राज्य की मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह शर्म की बात है कि पार्टी की महिलाएं तक इस तरह के गैर-कानूनी मामलों में संलिप्त पाई गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *