उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी भी कई यात्रियों की हालत काफी नाजुक है। दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जिले के नानपुर इलाके से तेज रफ्तार मिनी बस गुजर रही थी। ये मिनी बस मुरादाबाद से बिलारी की ओर जा रहा थी। ओवरटेक करते समय मिनी बस एक मेटाडोर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस भयानक हादसे में 8 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।