Bharat Vritant

फ़रीदाबाद 25 जून I 25 जून 1975 की अर्द्ध रात्रि में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी राज गद्दी बचाने के लिए आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की I जिसका क्रूर काल मार्च 1977 क़रीब 21 महीने रहा I लोकतंत्र की हत्या की हत्या करके लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा नेताओं द्वारा इस दिवस को काला दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है I आज इस आपातकाल के विरोध भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने एक वर्चूअल बैठक करके कांग्रेस के इस कुकृत्य की निंदा की I वर्चूअल बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी संतोष यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने की I बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर गोविंद भारद्वाज ने विशेष रूप से भाग लिया I बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण जोशी, रंजिता मेहता सुमन दहिया राज राना, कुसुम महाजन, आदि महिला मोर्चा की बहने उपस्थित रहीं I रातोंरात देश में आपातकाल लगाकर मीडिया को बंदी बना लिया गया और अभिव्यक्ति की आज़ादी ख़त्म कर दिया गया I लोगों के मौलिक अधिकारों को ख़त्म कर दिया गया I देशभक्त समाजसेवियों और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया I लोगों पर क्रूर अत्याचार का घिनौना खेल खेला गया I युवाओं को पकड़ पकड़ कर उनकी निर्दयतापूर्ण नसबंदी करके हज़ारों युवकों को जीवन अंधकार में डालकर नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया गया I आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाई ठाकरे, लाल कृष्ण आडवाणी, गोविंद भारद्वाज, राम बिलास शर्मा समेत सैंकड़ों राष्ट्र भक्तों को गिरफ़्तार करके शारीरिक व मानसिक यातना दी गई I उन्हीं सब देश भक्तों के पुरुषार्थ के कारण इंदिरा गांधी के क्रूर आपातकाल का अंत हुआ और दो साल बाद देश में दोबारा लोकतंत्र जीवित हुआ I इस सभी देश भक्तों ने अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाकर देश में लोकतंत्र को ज़िन्दा रखा I महिला मोर्चा के सभी सदस्य इन राष्ट्रभक्तों को कोटि कोटि नमन करते हैं I देश के उन सभी सेनानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने लोकतंत्र की इस लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया I