Bharat Vritant

महाराष्ट्र की सियासत में जारी घमासान के बीच बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के मालाबार हिल्स पर स्थित सहयाद्री गेस्ट हाउस में यह बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्यों के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं, दूसरी ओर मंत्रिमंडल की इस बैठक में प्रदेश के कुछ बेहद अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे गंभीर आरोपों और विपक्ष की ओर से उनके इस्तीफे की मांग के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मराठा आरक्षण पर होने वाली सुनवाई के बाद की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचा। इस दौरान भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल को सीएम से सवाल पूछने चाहिए कि अनिल देशमुख पर लगे ‘वसूली’ के आरोपों, सचिव वाजे और इनसे संबंधित पूरे मामले पर क्या कार्रवाई की गई है। सीएम उद्धव की चुप्पी चिंताजनक है। पूरी घटना दुखदायी और आश्चर्यचकित करने वाली है। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने मंत्री को बचाने का काम किया है। इस दौरान फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वसूली रैकेट पर कांग्रेस भी चुप है, क्योंकि उसे उसका हिस्सा मिलेगा। महाराष्ट्र सरकार अब महावसूली सरकार बन गई है।