BHARAT VRITANT

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार देश भर में पिछली बार के मुकाबले कहीं ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यदि कोई भी छात्र तनाव महसूस करता है तो वह मनोदर्पण पोर्टल के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर 844-844-0632 का इस्तेमाल कर सकता है. इस साल सीबीएसई ने यह भी फैसला लिया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स और लिखित परीक्षाओं की आखिरी तारीख एक ही हो सकती है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “शिक्षा के साथ सुरक्षा’ के सिद्धांत का पालन करते हुए सीबीएसई हर छात्र की सुरक्षा के लिए अलग-अलग उपायों को अपनाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बोर्ड परीक्षाएं, JEE और NEET की परीक्षाओं जैसी समान दक्षता के साथ आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई परीक्षाओं के समय छात्रों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए साथ ही, उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.”

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और परीक्षाओं के मूल्यांकन पर जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सीबीएसई छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए लिखित और प्रैक्टिकल एग्जाम्स आयोजित करके छात्रों और स्कूल को सभी सहायता देंगे.” कोरोना महामारी की वजह से सरकार को लगभग 10 महीने स्कूल बंद रखने पड़े, जिसके कारण शिक्षा मंत्रालय ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 11 जून के बीच कराने का निर्णय लिया.

हालांकि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में ही करवाई जाएंगी. इसके अलावा सभी छात्रों के उच्च शिक्षा में प्रवेश को ध्यान में रखते हुए यह भी फैसला लिया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई से पहले की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 7 जून को खत्म होंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 11 जून को खत्म होंगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षाओं के लिए छात्रों के पास एक सुरक्षित, तनाव मुक्त और सुविधाजनक वातावरण तैयार हो सके, एक साथ मिल कर काम करें. यदि कोई भी छात्र तनाव महसूस करता है तो वह मनोदर्पण पोर्टल के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 844-844-0632 का इस्तेमाल कर सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *