बेटियां बोझ नहीं दो कुल का अभिमान और घर आँगन की शान हैं। हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित अमित झा के परिवार से बेहतर इसे कौन समझ सकता है। हरिद्वार के गंगा सभा के तीर्थ पुरोहित अमित झा की पुत्री पैदा होने पर कुनबा जश्न में डूबा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के ठीक एक दिन बाद नवजात बेटी के अस्पताल से घर पहुंचने पर झा परिवार ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। ज्वालापुर पैठ बाजार निवासी अमित झा तीर्थ पुरोहित हैं। अमित का नौ साल का बेटा है। पत्नी पूजा गृहणी है। अमित तीन भाइयों में सबसे छोटा है।

झा परिवार के कुनबे में नवीं पुत्री पैदा हुई है। आर्यनगर चौक स्थित एक निजी अस्पताल में पुत्री पैदा होने से झा कुनबे में जश्न का माहौल है।अमित की पत्नी अस्पताल से नवजात पुत्री के साथ घर पहुंची। घर पहुंचते ही बैंड और ढोल के साथ झा परिवार ने नवजात पुत्री का स्वागत किया। फूलों की वर्षा की गई। मोहल्ले के सभी लोग एकत्रित हुए।ढोल नगाड़ो के साथ कन्या का स्वागत किय। झा परिवार व पड़ोसियों ने पुत्री होने की खुशी में मिठाइयां बांटी। पिता अमित ने बताया कि बेटियां नसीब वालों को ही मिलती है। वह खुशनसीब है कि मां गंगा के आशीर्वाद से पुत्री के रूप में लक्ष्मी मिली है। अमित ने बताया कि झा परिवार के कुनबे में नवीं बेटी पैदा होने से परिवार में जश्न मनाया है।