हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंस राज चंबा जिले में तीसा बस हादसे के घायलों को हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.तीसा में कोलोनी मोड के पास खकड़ी में हुए सड़क हादसे के बाद उपाध्यक्ष डॉ हंसराज शिमला से चंबा पहुंचे और देर रात घायलों के साथ मुलाकात की. इस दौरान वह कुछ पल के लिए वह भावुक भी हुए. उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की और उन्हें हौसला देते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके साथ है और आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा. किसी तरह की कोई कमी आपको पेश नहीं आने देंगे. आप लोगों ने चुनकर मुझे विधानसभा भेजा है. हालांकि, सुबह सड़क हादसे के दौरान उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से और शिमला से इस सड़क हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया था.
बुधवार को उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. निजी बस में सवार 18 में से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 3 लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं. बाकी का इलाज चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हालांकि, इस सड़क हादसे में कई लोगों ने अपने घरों के चिराग खोये हैं और लोग पूरा दिन अपनों को ढूंढते फिर रहे थे.