BHARAT VRITANT

सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्‍ब्रीश, प्रांत सह संगठन मंत्री परमेश्‍वर और प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय के साथ बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। राममंदिर निर्माण और निधि समर्पण अभियान को लेकर सीएम योगी के साथ आज विश्‍व हिन्‍दू परिषद की अहम बैठक हो रही है। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे थे। वह आज शाम एनेक्‍सी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 3.42 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास की सौगात देंगे।

इसके पहले बुधवार की सुबह सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मुख्‍य मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक और गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद चतुर्वेदी ने पूजा कराई। वह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ नाथ के समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह मंदिर की गोशाला में भी गए। कुछ वक्‍त वहां गुजारने के बाद वह मंदिर कार्यालय में आकर बैठे। यहां उन्‍होंने फरियादियों से मुलाकात की।

गोरखपुर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह 100 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनीं। फरियादियों को आश्वस्त किया कि उसनी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। कुछ मामलों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कॉल कर तत्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। सीएम योगी, मंदिर कार्यालय के बगल में स्थित लालकक्ष में बारी-बारी फरियादियों से मिले। तकरीबन 100 के करीब फरियादियों ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र सीएम को देकर अपनी पीड़ा बताई। कुछ फरियादी दूसरे जिलों से भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

सीएम के लालकक्ष से बाहर आने के बाद 9 बजे तक 100 की संख्या में और फरियादी एकत्र हो गए जिनकी समस्या सीएम कैंप कार्यालय प्रभारी अधिकारी मोतीलाल सिंह ने सुनी। आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निदान कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह आवास से बाहर आए तो उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन और पूजन किया। अखण्ड ज्योति का दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्दालु उनके दर्शन और आशीर्वाद से लाभांवित होकर स्वय को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे। सीएम ने मंदिर के निर्माणाधीन पूर्वी गेट का भी निरीक्षण किया। कहा कि 30 जनवरी के बाद गेट का निर्माण पूर्ण कराएं।

मुख्यमंत्री मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में भी पहुंचे। यहां उन्होंने गो सेवा की। गायों को चना और गुड़ खिलाया। उसके बाद यहां निर्मित किए गए गोबर गैस संयंत्र और निर्माणाधीन नई गोशाला का भ्रमण किया। उन्होने नई गोशाला डिजाइन जल्द से जल्द बनाने की मांग रखी।

हमेशा की तरह मंदिर परिसर में भ्रमण के क्रम में योगी गोशाला में गए और गायों के बीच करीब आधा घंटा गायों के बीच गुजारा। इस दौरान उन्होंने गायों को दुलारा-पुचकारा और अपने हाथ से गुड़-चना खिलाया। वहां से मुख्यमंत्री मन्दिर कार्यालय के लाल कक्ष में आकर बैठे, जहां तड़के से ही 50 से अधिक लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे। उनमें से कुछ फरियादी भी थे। योगी ने बारी-बारी से सबको बुलाकर मुलाकात की। जो लोग फरियाद लेकर आये थे, उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में चल रही कथा वाचक मुरारी बापू की कथा में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 2:30 बजे चौरीचौरा जायेंगे। वहां वह शताब्दी वर्ष के तहत होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर के तिलक सभागार में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए समर्थन की अपील की। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय भी शामिल हुए। इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के लिए चंपत राय, बुधवार की सुबह 9.30 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। तिलक हाल में हुई बैठक में 30 के करीब शहर के उद्यमी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *