हरियाणा में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आशा व आंगनबाड़ी वर्करों, समाज कल्याण, शहरी स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाओं का सहयोग लेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के अलावा 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के उन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, जो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं।
वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी डीएस ढेसी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने रविवार को यहां कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करना है।