केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 61वें दिन भी लगातार जारी है। कल 26 जनवरी के दिन प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान आज से ही ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू हो गए हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली ट्रैक्टर रैली के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसान और सरकार के बीच अब तक 11वें दौर की वार्ता हो चुकी है,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है। ऐसे में किसानों में दिन ब दिन सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने सरकार के प्रति अपनी आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से ही ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है, वहीं सरकार हर इस समस्या का हल निकालने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है।