BHARAT VRITANT

दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 6 महीनों में दिल्ली सरकार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि दिल्ली में साल 2024 तक 25% नए वाहन इलेक्ट्रिक होने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि, “राज्य में दुपहिया और तीन पहिया वाहनों पर 30 हजार रुपए तक जबकि 4 व्हीलर वाहनों पर 4 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों से सड़क और पंजीकरण शुल्क से भी नहीं लिया जाएगा।” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम स्वच्छ वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक करने ले लिए आज से ‘दिल्ली स्विच’ अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं।

उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में अब 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में 6 हजार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं और इन वाहनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी गई है। उन्होंने दिल्ली में स्थित कंपनियों से अपने क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी निवेदन किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सिनेमा हॉल, मॉल से भी अपने पार्किंग एरिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *