Bharat Vritant

नमक सत्याग्रह की आज 91वीं सालगिरह है. इस मौके पर जयपुर नागरिक मंच की ओर से जयपुर में प्रतीकात्मक दांडी मार्च का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गांधी भवन से गांधी सर्किल तक निकाले गए इस दांडी मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक कृष्णा पूनिया, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, विधायक संयम लोढ़ा, मंत्री ममता भूपेश, भंवरसिंह भाटी समेत कई विधायक और मंत्री शामिल हुए.

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि युवाओं को देश का इतिहास पढ़ना चाहिए, जिससे कि वो आगे जाकर इतिहास बना सके. उन्होंने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि सरकारों को जिद नहीं करनी चाहिए. कोरोना के फैलते संक्रमण पर सीएम ने कहा कि देश में दोबारा संक्रमण फैल रहा है, इसलिए हमे लापरवाही नहीं बरतनी है.