BHARAT VRITANT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलनरत किसानों की मांगों को वाजिब तथा उन्हें बदनाम करने की कोशिश को पूरी तरह गलत करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी किसानों के जारी प्रदर्शन का पूरा समर्थन करती है। केजरीवाल किसान नेता राकेश टिकैत के के ट्वीट का जवाब दे रहे थे।

टिकैत ने ट्वीट में किसानों के वास्ते इंतजाम करने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था। केजरीवाल ने लिखा, ‘राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। आपकी मांगें वाजिब हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है।’

मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के आदेशानुसार दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए पानी के टैंकर बॉर्डर पर भिजवा दिए हैं लेकिन बीजेपी के आदेश पर पुलिस किसानों तक पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंचने दे रही है। यह भाजपा की गंदी राजनीति के साथ-साथ मानव अधिकार का भी उल्लंघन है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आंदोलनकारी किसानों के लिए किये गये दिल्ली सरकार के इंतजामों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *