Bharat Vritant

नए कृषि कानूनों को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, कृषि कानूनों को लागू होने दिया जाए। यदि ये तीनों कानून किसानों के लिए लाभकारी नहीं होते हैं, तो सरकार उन पर काम करने के लिए तैयार रहेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा, “किसानों को यह समझना चाहिए कि तीनों कृषि कानूनों में कोई बुराई नहीं है। इन्‍हें यहां लागू होने दिया जाए यदि दिक्‍कत होगी, सरकार आपकी बात जरूर सुनेगी।”

कृषि कानूनों पर बोलने के साथ ही मुख्‍यमंत्री ने प्रदेश में हवाई सर्वेक्षण कराने का भी ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि, हम कृषि, वन, खदान आदि जैसे विभिन्न क्षेत्‍रों में हवाई सर्वेक्षण करने के लिए हरियाणा ड्रोन कॉर्पोरेशन बनाने की योजना बना रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि,ऐसे सर्वेक्षणों के लिए सरकार द्वारा 200 ड्रोन खरीदे जाएंगे।

वहीं, मुख्‍यमंत्री से पहले उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला का भी बयान आया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, किसानों के हक की बात को लेकर जो शुरू हुआ, इस आंदोलन का फेस अब किसान नहीं, बल्कि राजनीतिक लोग रह गए हैं। दुष्यंत बोले कि, इनमें से किसी को जिला परिषद का हिस्‍सा बनना है तो कोई सरपंची का चुनाव लड़ना चाहता है। कोई अपनी पार्टी बनाना चाहता है तो कोई दूसरी पार्टी का समर्थन करना चाहता है। ये आंदोलन सिर्फ यही रह गया है कि कैसे सरकार का विरोध किया जाए। कैसे जजपा या भाजपा का विरोध किया जाए।