Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ आज बेहद ही आनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया है. वे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर राज्य सचिवालय नाबन्ना पहुंचीं थी. इस दौरान स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम चला रहे थे. इतना ही नहीं स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी जिसपर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे. स्कूटर पर तय किया 5 किमी. का सफर ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया था और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए थे. उनके गले में एक तख्ती भी थी. हालांकि इस दौरान ममता ने यातायात के नियमों का पालन किया था और मास्क पहना व हेलमेट भी लगाया हुआ था.

ममता ने कहा है कि जिस तरीके से देश में पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ रहें हैं. ये भयावह है. इस देश को मोदी सरकार को बिक्री कर दे रही है. पूरे देश को मोदी और अमित बाबू बिक्री कर रहे है. ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है. इस सरकार ने देश का सर्वनाश कर दिया है. इस सरकार का पतन होना चाहिए. स्टेडियम का नाम भी बदलना चाहिए.

ममता ने कहा है ये जाने देश का भी नाम बदल देंगे. ममता ने कहा है कि वे ऑफिस स्कूटी पर आईं थी और घर वापस भी स्कूटी पर ही जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ममता के साथ और भी 16-17 स्कूटर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *