सीएम मनोहर लाल बुधवार को करनाल में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में पहुंचे थे. शुरू में उन्होंने तमाम अलग अलग टीम के कोच और मैनेजर से मुलाकात की और उसके बाद वो मंच की ओर बढ़े. मंच पर चढ़कर वो आगे 4 कदम बढ़े ही थे कि अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो गिरते गिरते बच गए.  जब वो जमीन की तरफ गिरने ही वाले थे.

वहां मंच पर उनके कई गार्ड, पीएसओ मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें गिरने से बचा लिया. जैसे ही उन गार्ड्स ने सीएम मनोहर लाल को गिरने से बचाया और सहारा दिया.

  • वैसे ही सीएम मनोहर लाल वहां पर संभल गए. बता दें कि मधुबन पुलिस अकादमी में सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. क्योंकि यहां पर 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर गेम्स 2023 की शुरुआत हुई है.

सीएम ने 72वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर गेम्स की शुरुआत की.इस इवेंट में कुल 36 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें करीब 3000 खिलाड़ी, कोच, टीम के मैनेजर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों को और बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. केरल से आई हुई टीम ने भी हरियाणा की मेजबानी की तारीफ की. ये गेम्स 8 अक्टूबर तक चलेंगे.