उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। सीएम रावत ने हेल्पलाइन नंबर 1070 और 9557444486 जारी किए हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके लिखा, ‘अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।’ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्लेशियर फटने से वहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है। मानवक्षति के बारे में अभी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पानी की तीव्रता चमोली तक आते-आते काफी कम हो गई है।