प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चल रही विकास की योजनाओं को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे। प्रशासन के पास आई सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री अयोध्या से वाराणसी के पुलिस लाइन आएंगे। यहां से सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। देर रात शहर में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री न केवल अधिकारियों से बातचीत करेंगे, बल्कि जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी फीडबैक लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को गाजीपुर रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
जिला प्रशासन शनिवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा स्मार्ट सिटी के पार्किंग कार्यों व रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने जा सकते हैं। सर्किट हाउस के बगल में बनने वाले मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य का प्रजैंटेशन देखेंगे। वीडीए की ओर से प्रस्तावित 15 मंजिला इमारत पर 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कमिश्नरी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को बुलाकर कड़ी हिदायत दी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने भी मातहतों को हिदायत दी है।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए युद्धस्तर पर सड़क के किनारे जमी धूल हटाई जा रही है। पानी का छिड़काव कराने के साथ टूटी सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है। कैंट-लंका मार्ग, सर्किट हाउस से पुलिस होते हुए विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। जिन मार्गों पर खोदाई की गई थी, उन्हें समतल किया जा रहा है। निर्माण कार्य स्थलों पर हरा परदा लगाया गया है।