दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अचानक हालात तनावपूर्ण होने की खबर है। यहां झड़प होने के बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। खबर है कि सिंघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी हुई है। भीड़ ने यहां किसानों के टेंट उखाड़े हैं। अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का समूह सिंघु बॉर्डर पर जमा हुआ और बॉर्डर को खाली करने की मांग की। सिंघु बॉर्डर पर झड़प होने के बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। एक थाने के एसएचओ के हाथ में तलवार लगी है। करीब 30 आधे घंटे के बाद स्थिति काबू हो पाई। वहीं दिल्ली से सटी यूपी की गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। अंतर यह है कि अब तक जो किसान आंदोलन राजनीति से दूर रहा, वहां अब राजनेताओं का ताता लगा है।