BHARAT VRITANT

पंजाब में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस पहले नंबर पर, अकाली दल दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और भाजपा चौथे नंबर पर चल रही है। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पंजाब निकाय चुनाव में भाजपा सांसद सनी देओल के लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में सभी 29 सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। सभी सीटों पर कांग्रेस ने परचम लहराया है। सुनाम में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी रजनी बुलान धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। बठिंडा के भगता भाईका के वार्ड नंबर 10 से शिअद प्रत्याशी रघुवीर सिंह ने आरोप लगाया कि वह काउंसिल चुनाव आसानी से जीत गए लेकिन उन्हें अधिकारियों की ओर से विजेता सर्टिफिकेट नहीं दिलाया जा रहा। उन्होंने बताया कि वे तब तक अपने समर्थकों के साथ भगता नथाना रोड पर धरना लगाए बैठेंगे, जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलता। कपूरथला के वार्ड नंबर 21 में मुकाबला टाई हो गया है। कांग्रेस और अकाली दल की महिला प्रत्याशियों को एक समान 259 वोट मिले हैं। बठिंडा के पचास वार्डों में से कांग्रेस को 43 और अकाली दल को 7 सीटें मिली हैं। बठिंडा निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस को मिली बढ़त के कारण 55 वर्ष बाद कांग्रेस का मेयर बनेगा। मेयर की दौड में सबसे पहले वार्ड नंबर 48 से जीते कांग्रेसी नेता जगरूप सिंह गिल का नाम सामने आ रहा है, हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी या चुनाव से पहले मेयर के बारे में किसी चेहरे का एलान नहीं किया गया है। बठिंडा के वार्ड नंबर 1 से पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खास कांग्रेसी नेता टहल सिंह संधू की पत्नी मनदीप कौर को 25 वोटों से हराकर अकाली दल की प्रत्याशी अमनदीप कौर विजेता बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *