देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम हो जा रहा है. यहां कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे में पॉजिटिविटी रेट भी कम होते हुए 5.78% तक पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,846 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, जो कि पांच अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना केसों की यह सबसे कम संख्या है. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 3,846 नए कोरोना केस मिले तो इस दौरान 235 लोगों की जान भी गई. हालांकि, इस बीच 9427 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. इस तरह कोरोना से ठीक हुए कुल मरीजों आंकड़ा 13,39,326 पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर भी बढ़ी है. रिकवरी दर बढ़कर 95.20 फीसदी हो गई है. 7 अप्रैल के बाद से ये सबसे ज्यादा है. 7 अप्रैल को रिकवरी दर 95.57 फीसदी थी. वहीं, संक्रमण दर घटकर 5.78 फीसदी हो गई है. 6 अप्रैल के बाद से ये सबसे कम है. 6 अप्रैल को संक्रमण दर 4.93 फीसदी थी. दिल्ली में कोरोना के कुल केस 14,06,719 हो गए हैं. कुल रिकवरी 13,39,326 है और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 22,346 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कुल एक्टिव केस 45,047 हैं. जो कि 13 अप्रैल के बाद सबसे कम है. इस वक्त होम आइसोलेशन में 27,112 मरीज हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वह कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी में जुट गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड की तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के लिए दिल्ली सरकार विशेष कार्य बल गठित करेगी.