Bharat Vritant

राजधानी दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर केंद्रीय गृह सचिव ने कोरोना के हालात पर चर्चा की। इसमें संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे लाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव ने महामारी से जंग में पूरी मदद करने का भरोसा भी दिया। यहां पर बता दें कि दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना को रोकने के तमाम प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। पिछले चार दिनों से नए मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान 7000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।

वहीं, इन हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अस्पताल को लेकर भी चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली को हर तरह से मदद देने के लिए तैयार है। इस बीच एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में दिल्ली को लेकर की गई अपील को गंभीरता से लिए जाने की भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कहा था कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे लाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने आरटीपीसीआर जांच और माइक्रो स्तर पर ज्यादा से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया था। बता दें कि जून 2020 में जिस समय कोरोना बेकाबू होना शुरू हुआ था, उस समय भी गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ था। 21 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाकर युद्ध स्तर पर दिल्ली में काम करने के निर्देश दिए थे।