फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच सैक्ट्रर 65 के प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले आरोपी राजीव उर्फ संजू और सतपाल को गुप्त सूत्रों के आधार पर थाना सदर बल्लबगढ़ के अधिकारिक क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियो की पहचान राजीव उर्फ संजू और सतपाल निवासी गांव चांदहट पलवल के रुप में हुई है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी गांजा बेचने के लिए यमुनापार उत्तर प्रदेश से मोहोना से होते हुए फरीदाबाद लेकर आ रहे है। पुलिस टीम ने नाका बंदी कर उपरोक्त आरोपियो को गांजा और मोटर साईकिल प्लैटिना सहित थाना सदर बल्लबगढ़ क्षेत्र से काबू किया है। आरोपियो से तलाशी के बाद 3 किलो 115 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियो के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में एन डी पी एस अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि आरोपी खेती बाडी का काम करते है आरोपी नशा करते है। आरोपी किसी अंजान व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश यमुना पुल के पास से गांजा खरीद कर लेकर आये थे।