अगले कुछ दिनों में अगर आपको दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से यात्रा करनी है तो यह खबर आपके लिए है। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक नया पैसेंजर ट्रैंकिंग सिस्‍टम इंस्‍टॉल किया गया है। इस ट्रैकिंग सिस्‍टम का मकसद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करना है। इस सिस्‍टम के जरिए सोशल डिस्‍टेंसिंग भी सुनिश्चित की जा सकेगी, वेटिंग टाइम में भी कमी आ सकेगी। कोरोना वायरस महामारी से बचाव का एक प्रयास भी इस सिस्‍टम के जरिए किया गया है।

यह एक ऐसा सिस्‍टम है जिसके जरिए एयरपोर्ट पर लाइन को व्‍यवस्थित किया जा सकेगा और वेटिंग टाइम को लाइव डिस्‍प्‍ले किया जाएगा और इसके अलावा चेक इन- सिक्‍योरिटी चेक जैसे सिस्‍टम को भी मैनेज किया जा सकेगा। एयरपोर्ट ऑपरेटर, दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर स्‍क्रीन्‍स लगाई गई हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस समय फ्लाइट ऑपरेशंस बहुत कम है और सिर्फ टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से ही गतिविधियों का संचालन हो रहा है।

पीटीएस स्‍क्रीन्‍स टर्मिनल 3 पर चेक इन हॉल्‍स और अराइवल जंक्‍शन पर इंस्‍टॉल हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से 25 मई से ही घरेलू यात्री सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से 23 मार्च से ही एयरलाइंस सेवाओं को बंद कर दिया गया था। दो माह बाद इन्‍हें फिर से शुरू किया गया है। एयरलाइन कंपनियों को विशेष अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स को वंदे मातरम मिशन के तहत ही ऑपरेशन की मंजूरी दी गई है। जुलाई से एयर बबल द्विपक्षीय समझौते के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *