दिल्ली सरकार अपना पहला डिजिटल बजट पेश कर रही है। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में देशभक्ति के थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए बजट दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में है। इसमें महामारी के मौजूदा दौर में दिल्ली के विकास का खाका पेश किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया के अनुसार इस बजट में आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जा रही है। पढ़ें सभी अपडेट…
लाइव अपडेट
मनीष सिसोदिया सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली की पर कैपिटा इनकम 1993-94 18 हजार से कुछ ज्यादा थी और 2019-20 में दो लाख से ऊपर है। आजादी के सौवें वर्ष में देश स्वतंत्र, शिक्षित देश के रूप में खड़ा हो जिसकी धूरी दिल्ली हो ऐसा बजट हम पेश कर रहे हैं।