दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के कारण जेईई और नीट की परीक्षा में 1,141 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
छात्रों का अभिनंदन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश भर के सरकारी स्कूलों में 18 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं और उनमें से ज्यादातर गरीब स्थिति में हैं। 18 करोड़ छात्रों का भविष्य बनाने के लिए उन स्कारी स्कूलों को ठीक करना होगा। अगर हम दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत सुधार सकते हैं तो देशभर के स्कूलों की हालत भी ठीक करेंगे।