देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है। इस आग के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, इस आग से कितनी आर्थिक हानि हुई है इसका पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा। वीरवार दोपहर सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।
वहीं, दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, दोपहर एक बजकर करीब 18 मिनट पर नर्सिंग रूम में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया। दमकल विभाग को सूचित किए जाने के करीब पांच मिनट के अंदर ही उस आग पर काबू पा लिया गया था। शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी के चलते अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित नर्सिंग रूम में आग लगी थी। आग मामूली इसलिए अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने ही इस पर काबू पा लिया।