उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड के बीच नए साल की शुरुआत के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में अगले 2-3 घंटों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक बारिश और फिर उसके बाद शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ऐसे मौसम से अभी राहत की उम्मीद नहीं है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।