दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए पंजीकरण जारी है। तीन दिन पहले शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया में डीयू की 70 हजार सीटों के लिए 50 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं। पंजीकरण प्रक्रिया तीन अक्टूबर तक जारी रहेगी, ऐसे में पंजीकरण का आंकड़ा काफी बढ़ने की संभावना है। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट के आवेदन फॉर्म में करीब छह लाख 14 हजार छात्रों ने डीयू को अपने प्राथमिकता विकल्प के रूप में चुना है। इससे पहले मंगलवार को 34, 039 छात्रों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया था। जबकि सोमवार को यह संख्या करीब 20 हजार थी।