Bharat Vritant

एकता मिशन के नवनियुक्त चेयरमैन अनूप जलोटा जी ने आज एकता मिशन के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली, दिल्ली में स्थीत एकता मिशन कार्यालय मानसरोवर गार्डन पहुंचने पर एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा जी और महामंत्री संजय मालिक जी ने अनूप जलोटा जी का स्वागत किया।

बैठक शुरू करने से पहले अनूप जलोटा जी ने एकता मिशन के संस्थापक नरेंद्र चंचल जी को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनिट का मौन रखा साथ ही उन्होंने कहा की “श्री नरेंद चंचल जी ने एकता मिशन की नींव रखी और एकता मिशन को देश मे ही नही विदेशो तक पहुंचाया, जनमानस के कल्याण के लिए तत्पर रहे, में खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ की मुझे एकता मिशन में सेवा का मौका मिला और में पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ नरेन्द्र चंचल जी के सभी कार्यो को एकता मिशन के सभी मेम्बर के साथ आगे बढ़ाऊंगा और सभी कार्यो को पूर्ण करूँगा”।

अनूप जलोटा ने आगे कहा की “में सरकार से सिफारिश करूँगा की नरेंद्र चंचल जी को भारत रत्न से नवाजा जाए और चंचल जी के घर के साथ वाले पार्क और सड़क का नाम नरेंद चंचल जी के नाम पर किया जाए और पार्क की देखभाल एकता मिशन द्वारा की जाएगी।

इस मौके पर एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा ने कहा की “नरेंद्र चंचल जी हम सभी से दूर कही नही गए है उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा एकता मिशन के साथ ही है और हम सब उन के द्वारा शरू किए गये कार्यो को पूरी ईमानदारी के साथ करंगे और एकता मिशन नए मुकाम भी हासिल करेगा।

दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम सिंगर सितारों की खोज के बारे में बताते हुए पवन मोंगा ने कहा की “दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम सिंगर सितारों की खोज ऑडिशन व फिनाले नरेंद्र चंचल जी को समर्पित है।

Bharat Vritant

इस बैठक में एकता मिशन के आगामी कार्यक्रमों की रूफ रेखा तैयार की गई व अन्य कार्यो के बारे में चर्चा हुई। इस बैठक मे एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा ,महामंत्री संजय मालिक उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, जतिन चावला, क्रिटी भसीन, सचिन चोना, मंत्री रोहित कामरा, राहुल सूरी, राम अवतार, मीडिया प्रमुख राज मदान, सदस्य आशीष पसरीचा, यतिन सतीजा,व विशाल भाटिया उपस्थित रहे।

Bharat Vritant