BHARAT VRITANT

Delhi News दिवाली के बाद से दिल्ली और एनसीआर में हवा का स्तर तेजी से गिरा है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी का संकेत है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर कड़ा रुख अपनाया। अदालत ने पूछा कि पटाखों पर प्रतिबंध क्यों प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया। दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को जवाबदेही के लिए नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे यह भी पूछा कि आने वाले सालों में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने पर भी सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की खराब वायु गुणवत्ता के लिए पराली जलाने की घटनाओं पर भी चिंता जताई। हरियाणा और पंजाब की सरकारों से अक्तूबर के अंतिम दिनों में पराली जलाने के मामलों का ब्योरा मांगा है, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

सीजेआई चंद्रचूड़ की चिंता: प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर असर

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वायु प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्होंने सुबह की सैर बंद कर दी है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सांस की बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने सुबह बाहर निकलने से परहेज करना शुरू कर दिया है।

अगली सुनवाई पर होगी सरकार की जवाबदेही

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 11 नवंबर को अगली सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर से प्रदूषण नियंत्रण पर उठाए गए कदमों के बारे में जवाब देने को कहा गया है।