नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज शिलान्यास संपन्न हो गया। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि नए संसद भूमि पूजन कर रहे है। इंडिया गेट के पास सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम के तहत बन रहे नए भवन के इस कार्यक्रम में बस प्रतीकात्मक तौर पर शिलान्यास होगा लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी नहीं शुरू हो सकता है क्योंकि इस संबंध में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है। नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से 3 गुना ज्यादा होगा। कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा। नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही इसमें भारतीय संस्कृति और शिल्पकारों की कलाकृतियों को भी झलक दिखेगी। नए संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। शहरी कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नया संसद भवन 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नये भारत की जरूरतों के हिसाब से होगा। यह अगले 100 साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा ताकि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई दिक्कत न आये।

नए संसद भवन के निर्माण के दौरान पर्यावरण अनुकूल कार्यशैली का इस्तेमाल होगा। नए भवन में उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि औरदृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, आपातकालीन निकासी की व्यवस्था होगी। इमारत उच्चतम संरचनात्मक सुरक्षा मानकों का पालन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *