गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 25 केस दर्ज किए हैं. एफआईआर में संयुक्त किसान मोर्चा के छह प्रवक्ताओं सहित 37 किसान नेताओं के नाम हैं. इनमें केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने आने वाले 40 में 30 किसान नेताओं के नाम शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित 20 किसान नेताओं को लुकआउट नोटिस भेजे गए हैं. उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और राकेश टिकैत के टेंट पर लुकआउट नोटिस चिपकाया. नोटिस में उनसे जल्द जवाब देने के लिए कहा गया है. दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के छह प्रवक्ताओं सहित 37 किसान नेताओं के नाम हैं. इसमें में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेताओं के नाम शामिल हैं.
गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सदाना और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस उपद्रव में दोनों की भूमिका को लेकर जांच कर रही है. हिंसा में दीप सिद्धू और लक्खा सदाना का अहम रोल है और किसान आंदोलन के दौरान दोनों काफी एक्टिव थे.