BHARAT VRITANT

दिल्ली में हर साल जुलाई से मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने लगती हैं। खासकर डेंगू के मामले इस मौसम में तेजी से बढ़ने लगते हैं। निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने इस साल दिल्ली के मौसम को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल बताया है। इस साल जुलाई महीने में डेंगू के कुल 26 मामले आए थे, जबकि अगस्त में ये बढ़कर 75 पहुंच गए थे और केवल 10 सितम्बर तक 51 मामले दर्ज किए गए हैं, इस महीने डेंगू के मामले 100 के पार जाने की आशंका है।

दिल्ली में डेंगू के मामले हर हफ्ते करीब दो गुनी छलांग लगा रहे हैं। एमसीडी की ओर से सोमवार को जारी हुई मच्छर जनित बीमारियों से संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुल मामले बढ़कर 295 पहुंच गए हैं। पिछले तीन हफ्तों पर गौर करें तो 21-27 अगस्त के बीच 26, 28 अगस्त-3 सितम्बर के बीच 39 और 4-10 सितम्बर के बीच 51 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते हफ्ते दर्ज ये मामले इस साल किसी हफ्ते में दर्ज सर्वाधिक मामले हैं। मलेरिया के भी पिछले हफ्ते 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं।