Delhi News सांपला क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के एक हवलदार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में दो गाड़ियों में सवार सात युवकों ने हवलदार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और कार की चाबी छीनने की कोशिश की। अपनी जान बचाने के लिए हवलदार को खेतों में भागना पड़ा।
रास्ता रोककर किया हमला
मोखरा गांव निवासी सुरजीत दिल्ली पुलिस में हवलदार के तौर पर तैनात हैं। रविवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी कार से घर लौट रहे थे। चुलियाना मोड़ के पास सफेद रंग के टेंपो ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया। टेंपो से उतरे युवकों ने सुरजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी और कार की चाबी छीन ली।
दूसरी कार से पहुंचे चार और युवक
मारपीट के दौरान दूसरी कार में सवार चार और युवक मौके पर पहुंच गए। स्थिति और गंभीर होती देख सुरजीत ने खेतों की ओर भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।
मौके पर मिली कार की चाबी
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। कार की चाबी घटनास्थल के डिवाइडर के पास मिली। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस कर रही जांच
सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि हवलदार पर हुए इस हमले की वजह पता लगाने के लिए छानबीन जारी है। पुलिस घटना के पीछे की मंशा और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।
इलाके में दहशत, हमलावरों की तलाश जारी
इस हमले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है।