प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर विपक्ष के नेताओं का हमला जारी है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट पर पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना ‘Crony-जीवी’ शब्द का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #PSU_PSB_Sale का भी इस्तेमाल किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो। #PSU_PSB_Sale”
क्रोनी शब्द का शाब्दिक अर्थ है मित्र, अर्थव्यवस्था में पूंजीवाद को बढ़ावा देने वालों के लिए क्रोनी कैपिटिलिस्ट शब्द का प्रयोग किया जाता है. इसे आसान भाषा में समझें तो कुछ बड़े उद्योगपतियों और राजनेताओं का गिरोह जो एक दूसरे को फायदा पहुंचाने के लिए काम करता है. राहुल गांधी के इस ट्वीट का अर्थ निकाला जा सकता है कि वे प्रधानमंत्री पर अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने सार्वजनिक उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को बेचने का मामला भी उठाया.