BHARAT VRITANT

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। सभी पार्टियों ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है और वोटर्स को साधने की कोशिश में हैं। खासतौर से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच बयानों के जमकर ‘तीर’ चल रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को लेकर लगातार टिप्पणी करने में मशगूल हैं। इसी बीच रविवार को भाजपा के बंगाल प्रभारी दिलीप घोष ने टीएमसी को एक नई चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कानून का पालन करती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वे कमजोर हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि ‘हां खेला होबे, खेला होबे, परिवर्तन होबे।’ मैं ममता दीदी के भाईयों और बहनों को बताना चाहता हूं कि हम सरकार बना रहे हैं। टीएमसी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधी हमें बता रहे हैं कि हमारा खेल खत्म हो गया है लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि हमारा खेल जारी है। तैयार रहिए। यदि माताएं चुनाव के बाद अपने बच्चों के चेहरे देखना चाहती हैं तो उन्हें कहें कि वे उन्हें नियंत्रण में रखें। हम सभ्य हैं और कानून का पालन करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *